सावधान | ट्रैफिक पुलिस की एक्शन मोड में वापसी ; आज एक दिन में जारी हुए 400 e-challan

रायपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच. शेख के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 3 जून 2020 को रायपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे आईटीएमएस कैमरे के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 400 वाहन चालकों का e-challan जारी किया गया जिसमें

  1. तीन सवारी दो पहिया वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों पर
  2. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 100 वाहन चालकों पर
  3. स्टाप लाइन के पालन नहीं करने वाले 130 वाहन चालकों पर
  4. रेड लाइट जंप करने वाले 110 वाहन चालकों पर

इस तरह आज चार सौ वाहन चालकों पर ई चालान जारी किया गया।

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लाक डाउन के दौरान रायपुर शहर में सड़कों पर आवागमन कम होने की वजह से सभी चौक चौराहा का सिग्नल बंद कर यातायात का संचालन किया जा रहा था तथा e-challan भी जारी करना बंद कर दिया था लेकिन लाक डाउन खत्म होने से शहर में वाहनों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए सभी चौक चौराहा का सिग्नल चालू कर यातायात संचालन किया जा रहा है इस दौरान शुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ई चालान जारी किया जा रहा है।

डी एस पी सतीश ठाकुर ने रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023