आज कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान ; कोरोना संक्रमित 102 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

रायपुर. राज्य में आज कोरोना संक्रमित 102 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. वही आज 31 नए पॉजिटिव मरीज मिले जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 841 और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की संख्या 934 हो गयी है अब तक कुल 9 लोगो की इस बीमारी से मौत की खबर है.

आज कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इनमे जिला बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 05, दुर्ग से 04, राजनांदगांव व नारायणपुर से 02-02, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 01- 01. आज पाए गए पॉजिटिव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

बीती रात कुल 47 एक्टिव मरीजों की पहचान की गयी थी जिनमे जिला बलौदाबजार से 19, रायपुर से 10, गरियाबंद से 05, बलरामपुर व राजनांदगांव से 04-04, दुर्ग वे 02, जांजगीर – चांपा, महासमुंद व सूरजपुर से 01-01 मरीज शामिल है. विगत रात्रि जिला कोरबा में पाए गए 16 धनात्मक प्रकरणों में 09 रिपीट सेम्पल थे, इस प्रकार कल कोरबा जिले से कुल 07 धनात्मक प्रकरणों की पहचान की गई थी.

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 110062 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1784 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 934 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 841 मरीज सक्रिय हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 52 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023