इरफ़ान खान के निधन पर बोले CM भूपेश – आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे, TS बाबा ने कहा – कला की दुनिया ने एक महान बेटे को खो दिया

रायपुर: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन से पुरे देश में शोक की लहर है हर कोई इस खबर से व्यथित हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी इरफ़ान खान के सभी फैंस दुखी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए इसे पूरे देश के लिए बड़ी क्षति बताया है, तो वंही स्वस्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी दुःख जताते हुए उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के लिए संवेदना प्रकट है.दोनों ही नेताओ ने सम्बन्ध में ट्वीट किया है.

सीएम भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपका मीडियम “हिंदी” हो या “अंग्रेज़ी”, अगर अपनी कला में निपुण हैं तो आप ही हैं असली चैम्पियन। रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी इरफ़ान खान जी ने यही सिखाया है हम सबको। उनका जाना बॉलीवुड सहित पूरे देश की बड़ी क्षति है। आप जहाँ रहेंगे, महानायक रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है की #IrrfanKhan के निधन से हैरान और दुखी है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लोगों द्वारा पसंद किए जाने पर, उन्होंने अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ सिनेमा के मंच पर कदम रखा। कला की दुनिया ने एक महान बेटे को खो दिया है। उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदना है जो आज प्रिय अभिनेता के लिए दुःखी हैं। #Rip

आपको बता दें की इरफ़ान ने लम्बी बीमारी के बाद आज मुंबई के अस्पताल में सांस ली. वे 54 वर्ष के थे.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023