केंद्रीय कर्मचारियों को डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप , मोदी सरकार का आदेश

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने यह निर्देश सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आउटसोर्स स्टाफ को दिया है। कर्मचारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि घर से दफ्तर आने से पहले वह आरोग्य सेतु ऐप पर स्टेटस जरूर चेक कर लें और तभी दफ्तर आएं जब ऐप पर ‘सेफ’ और ‘लो रिस्क’ का स्टेटस दिखे।

निर्देश में कहा गया है कि अगर ऐप खतरा दिखा रहा हो तो दफ्तर नहीं आएं और 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहें। संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की इस निर्देश का पालन किया जाए। उप सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारी पहले ही सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए दफ्तर जाने लगे हैं। सभी केंद्र सरकार के विभागों को कार्यालयों के रोटेशन के आधार पर उप सचिव स्तर से नीचे केवल एक तिहाई कर्मचारियों को बुलाने के लिए कहा गया है।

पीएम ने भी की थी अपील

बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के चलते पिछले दिनों आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप को लॉन्च किया था। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अपील की थी। आरोग्य सेतु ऐप आपको यह बताता है कि आप रिस्क  में हैं या नहीं। ऐप ब्लूटूथ और जीपीएस से चलता है। सरकार का दावा है कि यह ऐप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार, जोखिम और बचाव एवं उपचार के लिए लोगों तक सही और सटीक जानकारी देने का काम करता है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या हुए एक हजार से ज्यादा 

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक हज़ार को पार कर गई है। जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है। 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 24.55 फीसदी हो गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023