केंद्र सरकार द्वारा स्कूल-कॉलेज 15 अगस्त तक नहीं खोलने का फैसला स्वागत योग्य : श्रीनिवास राव मद्दी

सोहैल रज़ा

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने केंद्र सरकार द्वारा स्कूल – कॉलेज को 15 अगस्त तक नहीं खोलने के फैसलें को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के ऐलान के बाद छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने राहत भरी सांस ली है। उम्मीद है कोरोना संक्रमण में नियंत्रण के बाद ही शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षण पद्धति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों के ऊपर पढ़ाई का बोझ थोड़ा कम हो सके।

श्रीनिवास राव ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण बेहतर और संवादात्मक तरीके से होना चाहिए। साथ ही प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने कि बात उन्होंने कही हैं। श्रीनिवास राव मद्दी ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन की तरह राज्य सरकार भी स्कूल खोलने में किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें। हालांकि राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। मद्दी ने कहां है कि अभी स्कूल खोलने की स्थिति नहीं बनी है। स्कूल खोलने में कोई जल्दबाजी न किया जाए। केंद्र सरकार की गाइडलाइन को देखकर ही आगे निर्णय लिया जाए तो बेहतर होगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023