कोरोना कॉलर ट्यून वाली लड़की आखिर कौन है ? आइये जानते हैं …

नई दिल्ली: कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है, और इस कोरोना काल में आप जब किसी को फोन करते हैं, तो भारत सरकार द्वारा एक मैसेज सुनने को मिलता है। यह मैसेज आप दिनभर में कई बार सुनते होंगे, जो कोरोना वायरस से बचाव, मरीज से भेदभाव और अन्य सावधानियों के बारे में सचेत करता है। क्या कभी आपने सोचा है कि कोरोना कॉलर ट्यून वाली लड़की आखिर कौन है ?

तो आइये जानते हैं कि आप जो आवाज सुनते हैं यह आवाज किसकी है… ?

यह आवाज जसलीन भल्ला की है। अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर ये जसलीन भल्ला है कौन … जसलीन भल्ला एक जानी मानी वॉयस ओवर आर्टिस्ट है। जिन्होंने टीवी और रेडियो में चलने वाले विज्ञापनों में भी अपनी आवाज दी है। जसलीन भल्ला वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने से पहले एक चैनल में स्पोर्ट्स जनर्लिस्ट थीं, लेकिन पिछले 10 साल से वह पूरी तरह से वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन कहती हैं कि, इस आवाज के पीछे एक मजेदार किस्सा है। इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं थी, कि उनकी आवाज को एक दिन पूरा देश सुनेगा। जसलीन भल्ला ने कहा, ‘एक दिन अचानक मुझे इस मैसेज को रिकॉर्ड करने को बोला गया। मैंने रिकॉर्ड कर दिया लेकिन मुझे इसके इस्तेमाल के बारे में कुछ पता नहीं था। फिर आचानक एक दिन मेरे दोस्त, रिश्तेदारों के फोन आने लगे, उन्होंने इस बारे में मुझे बताया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023