गरियाबंद जिले का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- निलेश क्षीरसागर

नए कलेक्टर ने कहा : शिक्षा, स्वास्थ्य, हॉर्टिकल्चर, कृषि के साथ ही आदिवासियों की उन्नति व विकास पर होगा ध्यान

एसपी समेत अधिकारियों ने सर्किट हाउस में किया नए कलेक्टर का स्वागत

गरियाबंद ..नवनियुक्त जिलाधीश निलेश क्षीरसागर ने आज गरियाबंद पहुंचते ही पदभार ग्रहण कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेते हुए इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि गरियाबंद जिला में उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, हॉर्टिकल्चर के साथ ही आदिवासी उत्थान की योजना उनकी प्राथमिकता में होगी जिसके लिए वे लगातार जिले में भ्रमण कर इन योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करवाएगे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता देते हुए आम जनों को विकास मूलक कार्यों से जोड़कर उनके जीवन में मूल रूप से परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे

हमसे विशेष चर्चा के अवसर पर उन्होंने आगे कहा सरकार की अनेक नई योजनाएं लांच हो रही है उन पर भी वे प्राथमिकता देते हुए उनका क्रियान्वयन करायेंगे इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाधीश के साथ पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल जिला पंचायत सी ईओ विनय लहंगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिहँ राडौर अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया के साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ऐसी संभावना है कि जिलाधीश निलेश क्षिरसागर कार्य दिवस के रूप में कल अपना पहला कार्य दिन पदभार ग्रहण कर मनाएंगे

जिलाधीश गरियाबंद पहुंचने पर जिला पंचायत सीईओ विजय लहंगे उन्हें गरियाबंद की भौगोलिक सामाजिक एवं प्राकृतिक संस्कृति की जानकारी विस्तार से प्रदान किया इस अवसर पर उन्होंने गरियाबंद जिला की सीमा व अंदरूनी हिस्सों के बारे में पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल से भी विस्तृत जानकारी ले कर चर्चा की ।जिलाधीश गरियाबंद पहुंचते ही राज्य उत्सव के अवसर पर वे मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल के उपस्थिती मे राज्य उत्सव के अवसर पर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आयोजन में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के विचार के अनुरूप उनकी भावनाओं को सुनते हुए यथासंभवमुख्यमंत्री के भावनाओं के अनुरूप कार्य करने की बात कही इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाधीश निलेश क्षिरसागर ने कहा कि गरियाबंद आदिवासी पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां कार्यों को अधिक प्राथमिकता देना है और वह पूरी कोशिश करेंगे कि गरियाबंद के विकास के लिए वे अधिक से अधिक समय दे मेहनत के साथ कार्य करें।

वे गरियाबंद जिले से वैसे भी प्रभावित हैं क्योंकि यह जिला प्राकृतिक रूप से अति सुंदर है और यहां काम करने की अधिक गुंजाइश है इसलिए गरियाबंद में विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी पार्टी मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के की भावनाओं के अनुरूप गरियाबंद के विकास को प्राथमिकता देंगे

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं को अमल कराने में होगी विशेष पहल

नवनियुक्त जिलाधीश निलेश महादेव क्षीरसागर आज गरियाबंद पहुंचते ही राज्य उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन का सीधा प्रसारण प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के अन्य अधिकारियों के साथ बैठ कर देखा साथ ही इस अवसर पर उनसे चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला अति पिछड़ा व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है प्राकृतिक दृष्टि से यह जिला संपन्न है इसलिए उनका पहला उद्देश्य होगा कि गरियाबंद का समुचित विकास हो जिसके लिए वे शिक्षा स्वास्थ्य कृषि हॉर्टिकल्चर के साथ ही शासन के विभिन्न योजनाएं गौ धन व अन्य योजनाये जो मुख्यमंत्री के प्राथमिकताएं पर योजनाएं हैं उन पर वे पहले ध्यान केंद्रित कर उनके समुचित पालन की ओर वे अधिक ध्यान देंगे

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023