छत्तीसगढ़ में कोरोना का नया मरीज मिला, लॉकडाउन में महाराष्ट्र से आकर फंसे युवक को जिला प्रशासन ने किया था क्वारंटीन

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में एक युवक कोरोना पॉजेटिव मिला है। हालांकि ये युवक झारखंड का रहने वाला था और युवक लॉकडाउन में सूरजपुर में फंस गया था। जिला प्रशासन ने उसे वहीं पर क्वारंटीन किया था, जिसकी रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। कलेक्टर दीपक सोनी ने मीडिया से इसकी पुष्टि की है। सरगुजा क्षेत्र में ये पहला कोरोना पॉजेटिव केस हैं, हालांकि छत्तीसगढ़ से युवक का सीधा वास्ता नहीं है। छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 38 हो गयी है, जिनमें से 34 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। चार एक्टिव केस अभी प्रदेश में हैं।

दरअसल, 58 वर्षीय ये मरीज मजदूर है और महाराष्ट्र से पैदल गढ़वा झारखंड जाने के लिए निकला था. राजनांदगांव में इसको रोका गया. यहां पर मजदूर को 14 दिन क्वारंटाइन पर रखा गया था. इसके बाद उसे सूरजपुर के जजावल राहत शिविर भेजा गया था. जजावल में 110 मजदूरों को रखा गया है. मरीज गढ़वा झारखंड का रहने वाला है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023