छत्तीसगढ़ | मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित, अचानक दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल

रायपुर : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली केबिनेट की बैठक एक बार फिर रद्द हो गयी है. मुख्यमंत्री अचानक शनिवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने गिरौदपुरी मेले में शामिल नहीं हो पाएंगे.

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे आयकर विभाग के छापों के चलते व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है, इसी सबंध में बातचीत करने सीएम भूपेश पार्टी के आलाकमान से मिलने दिल्ली रवाना हो रहे हैं, इसकी वजह से शनिवार को एक बजे से शुरू होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गयी है. बता दें की यह तीसरी बार है जब कैबिनेट की बैठक केंसल की गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले 23 फरवरी को होने वाली बैठक स्वास्थ मंत्री की माता की तेरहवी होने की वजह से रद्द की गई थी इसके बाद कोरबा के सतरेंगा में होने वाली बैठक मुख्यमंत्री के गिरौदपुरी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की वजह से रद्द हुई और अब सीएम के दिल्ली जाने की वजह से रद्द कर दी गयी हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023