टीकेश ने किया मुंगेली का नाम रोशन, अब स्कूल उठाएगा पढ़ाई का पूरा खर्च

रायपुर : आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये. सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , पेंडराकाँपा , मुंगेली में अध्ययनरत छात्र – टीकेश वैष्णव इस बार बारहवीं में सम्पूर्ण प्रदेश में अव्वल आये हैं। उन्होंने 97.8% प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि विवेकानंद बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व विधायक और गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्व. फूलचंद जैन का साकार रूप है। समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रकाश लोढ़ा (जैन) ने बताया कि टिकेश की सफलता से सम्पूर्ण मुंगेली में हर्ष व्याप्त है।

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला टिकेश अत्यंत निम्न आय वर्ग से आता है। ग्राम गीधा, जिला मुंगेली निवासी इन होनहार छात्र के पिता शिवकुमार वैष्णव पान की दुकान चलाते हैं। इस सफलता से सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यों की गुणवत्ता और एकाग्रता भी उभर कर आई है। समस्त सरस्वती शिशु मंदिर परिवार में हर्ष व्याप्त है।

प्रकाश लोढ़ा ने इस मौके पर टिकेश वैष्णव और उनके परिवार को बधाई देते हुए भविष्य के अध्यापन के लिए समस्त सुविधा स्वर्गीय फूलचंद जी की स्मृति में उपलब्ध कराने का दायित्व लिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023