दिल्ली / बैंकिंग सिस्टम को लेकर राहुल ने सरकार को घेरा, लोकसभा में जमकर हंगामा

दिल्ली:  देश के चरमराए बैंकिंग सिस्टम को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार से पचास डिफाल्टरों के नाम पूछे जिस पर सदन में हंगामा हो गया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यस बैंक संकट पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सरकार से कहा कि वो बैंकों को लूटने वालों पर सख्त कार्रवाई करे. राहुल ने सरकार से मांग किया कि वो सदन को पचास डिफॉल्टरों का नाम बताए. राहुल ने बैंकिंग संकट को लेकर सरकार पर करारे वार  करते हुए, कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उन्हें मैं पकड़-पकड़कर लाऊंगा. मैंने उनसे पूछा है कि वे सिर्फ पचास ऐसे लोगों के नाम सदन को बता दें लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया.

उनके सवाल करने के बाद भाजपा सदस्यों ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर द्वारा प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने को लेकर उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने भी भाजपा सदस्यों को जवाब देना शुरू किया. जिस पर सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023