पटवारी ने ली रिश्वत, एसीबी बिलासपुर की टीम ने गवाहों के समक्ष रंगे हाथो पकड़ा

रमेश गुप्ता / बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में आज एक पटवारी को 7000/ रूपये की नगद राशि रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया. ग्राम करंगजोरी, पोस्ट करंगपाली व तहसील बरमकेला, जिला रायगढ़ में पदस्थ पटवारी युधिष्ठिर पटेल को एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा पकड़ा गया है.

जानकारी के अनुसार प्रकरण में प्रार्थी के जमीन का पट्टा बनवाने, प्रमाणीकरण करने एवं ऑनलाईन रिकार्ड दुरुस्त कराने के लिए पटवारी युधिष्ठिर पटेल ने 11 हज़ार रुपये मांगे थे. मामला 9 हज़ार में तय हुआ. प्रार्थी द्वारा 2000/-रू. दिये जा चुके थे. शेष रकम 7000/- नहीं देने तथा कार्यवाही कराये जाने के आशय से प्रार्थी द्वारा एसीबी बिलासपुर में शिकायत की गई थी.शिकायत की तस्दीक की गई और शिकायत सही पाई गई.

जिस पर एसीबी, बिलासपुर की टीम द्वारा जाल बिछाकर आरोपी से 7000/-रू की राशि रिश्वत लेते गवाहों के समक्ष आज रंगे हाथ पकड़ा गया है.आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का कायम कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023