पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल हुए कोरोना संक्रमित, उपचार के लिए AIIMS रेफर

रायपुर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की प्राइमरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें उपचार के लिए AIIMS रेफर किया गया है। उन्होंने यह जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। उनके परिवार के बाकी चार सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर अग्रवाल को पिछले दो दिन से सांस लेने में दिक्कत और बुखार से पीड़ित थे। जिसके बाद उन्होंने कल लालपुर लैब में कोरोना टेस्ट करवाया था। आज आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए भाजपा के नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने लिखा है कि “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023