प्रदेश में आज मिले कोरोना के 2376 नए मरीज, 16 मरीजों की हुई मौत

रायपुर : प्रदेश में आज कोरोना के 2376 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 428 मरीजों को अस्पताल से तथा 2011 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,62, 772 हो गया है। जिसमें 1,35, 259 डिस्चार्ज किये गए। वहीं एक्टिव केस की संख्या 25979 हो गई है। आज हुई 16 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1534 हो गया है।

जिलेवार मरीजों की संख्या देखें तो सर्वाधिक मरीज जांजगीर में मिले हैं। जांजगीर में 200 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में 191, बिलासपुर में 195, रायगढ़ में 172, कोरबा में 108, रायपुर में 196, बलौदबाजार में 104 नये मरीज सामने आये हैं। अन्य जिलों में राजनांदगांव में 81, बालोद में 86, बेमेतरा में 36, कबीरधाम में 34, धमतरी में 86, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 18, मुंगेली में 66, जीपीएम में 12, सरगुजा में 42, कोरिया में 70, सूरजपुर में 89, बलरामुर में 46, जशपुर में 55, बस्तर में 94, कोंडगांव में 49, दंतेवाड़ा में 83, सुकमा में 42, कांकेर में 84, नारायणपुर में 8 और बीजापुर में 57 मरीज मिले हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023