बरसात के दिन आये ; दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दी दस्तक

केरल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून आज 1 जून 2020 को केरल में पहुंच गया है. मॉनसून के केरल में दस्तक देने के साथ ही चार महीने का लंबा बारिश वाला मौसम शुरू हो गया

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह कहा था कि  इस सप्ताह की शुरुआत में  मानसूनी बारिश 1 जून के आसपास भारत में होने की संभावना है. 

विभाग ने बताया कि अरब सागर के ऊपर चक्रवात ‘निसर्ग’ के बनने से केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने 15 अप्रैल को अपने पूर्वानुमान में कहा था कि इस वर्ष मानसून की बारिश सामान्य रूप से लंबी अवधि के औसत के 100 प्रतिशत सामान्य होने की संभावना है. इसमें 5 प्रतिशत इधर-उधर हो सकता है.

अईएमडी दोपहर बाद मानसून के संबंध में दूसरे चरण का पूर्वानुमान जारी करेगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023