बिलासपुर-बीकानेर, सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के होंगी रद्द : जानिए विस्तार से

रायपुर:

छत्तीसगढ़ से जाने वाली कई ट्रेनें या तो रद्द रहेगी या फिर उनका परिचालन बाधित होने की ख़बर है। उतर मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के मरम्मतिकरण व आधुनिकीकरण की वजह से छत्तीसगढ़ से जाने वाली  कई ट्रेनें या तो रद्द रहेगी या फिर उनका परिचालन बाधित होगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।

उतर मध्य रेलवे से रदद गाड़ियाँ:

  • 1 अगस्त, 2019 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
  • 31 जुलाई, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से रदद गाड़ियाँ:

  • 22 अगस्त, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
  • 25 अगस्त, 2019 को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
  • 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
  • 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
  • 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
  • 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी। 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023