7 फेरीवालों ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई समस्या, बुधवार को राजधानी में मिले कोरोना के 27 नए केस

रायपुर: राजधानी में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर पहुंच चुका है। बुधवार को शहर में सात फेरी वालों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। यह तेरी वाले किन-किन इलाकों में घूमे हैं? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इनको मिलाकर राजधानी में कोरोना संक्रमण के 27 नए केस सामने आए हैं। राजधानी में पिछले 38 दिनों में 499 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

27 नए मरीजों में मेकाहारा की पीजी डॉक्टर, एक कॉन्स्टेबल, समेत लाइन अटेंडेंट शामिल है। बिरगांव की सुपर स्प्रेडर सफाईकर्मी के संपर्क में आकर एक महिलाकर्मी संक्रमण की चपेट में आ गई है।

डीकेएस में भर्ती 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव

डीकेएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती 3 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। तीनों मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने के बाद इनके संपर्क में आने वाले मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है, और उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

डॉक्टर, बिजलीकर्मी, होटल कर्मचारी, भी कोरोना वायरस की चपेट में

राजधानी के मेकाहारा में पीजी डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में है। यह डॉक्टर क्वॉरेंटाइन में थी। इनके साथ बिजली विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया एक कॉन्स्टेबल इसके साथ एक होटल कर्मचारी को संक्रमण ने अपने घेरे में ले लिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023