मरवाही उपचुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान : जानिये कब होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे

रायपुर : 9 राज्यों के 56 सीटों के लिए आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है जिसमें छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मरवाही सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। मरवाही सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जायेंगे, वहीं 10 नवंबर को यहां काउंटिंग होंगी। इससे पहले 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाये, जिसके कबाद नामिनेशन की प्रक्रिया शुरू जायेगी। 10 अक्टूबर तक नामिनेशन होंगे, जबकि नामों की स्क्रूटनी 17अक्टूबर और प्रत्याशी अपना नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे।

मरवाही विधानसभा से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

मरवाही विधानसभा (24)

पोलिंग बूथ – 286

कुल मतदाता – 1 लाख 91 हजार 244

पुरुष मतदाता – 93हजार 843

महिला मतदाता – 97हजार 397

पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की संख्या 3554 अधिक है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023