राजधानी रायपुर में बेकाबू हुआ पीलिया : फिर मिले पीलिया के 26 नए मरीज, निगम का अधिकारी भी आया चपेट में

अब तक 642 हुई मरीजों की संख्या

रायपुर: राजधानी में पीलिया का प्रलय बदस्तूर जारी है, रायपुर नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में गंदगी के कारण शहर में पीलिया ​का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर में फिर से पीलिया के नए 26 मरीज मिले हैं। इनके साथ ही शहर में पीलिया पीड़ितों की संख्या 642 तक पहुंच गई है।

इस बीच नगर निगम जोन 4 का अधिकारी भी पीलिया की चपेट में आ चुका है, वहीं रायपुर में अब तक 2 महिलाओं की पीलिया से मौत हो चुकी है। हालाकि नगर निगम का कहना है कि पीलिया के कारणों का पता लगाने के​ लिए निगम की टीम लगी हुई है। लेकिन इस बीच पीलिया बेकाबू होते जा रहा है। नगर निगम पीलिया पर काबू पाने में पूरी तरह विफल हो रहा है. आज भी नगर निगम के नलों से पुरानी बस्ती इलाके में गन्दा पानी नलों से आया है. राजधानी के लोगो में गंदे पानी को लेकर रोष व्याप्त है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023