रायपुर : कांग्रेसी विधायक ने किया नई शराब दुकान खुलने का विरोध, जानिए पूरा मामला

रायपुर : प्रदेश में जहां एक ओर जनता शराबबंदी की गुहार लगा रही है। विपक्ष भी शराबबंदी को लेकर लगतार सरकार पर निशाना साधते रही है। वहीं आबकारी विभाग ने रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित तेलघानी नाका के पास नई शराब दुकान और आहता खोले जाने का प्रस्ताव रखा है। स्थानीय लोग इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

नई शराब दुकान खुलने का विरोध करते हुए पार्षद के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं। मौके पर समर्थन देने विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए है। जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने कुछ दिन पहले अहाता बनाने के लिए जगह का सर्वे भी किया था।

इस मामले में विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि- ‘यदि यहां के स्थानीय लोग चाहते है कि शराब दुकान न खोली जाए, तो अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। शराब दुकान नहीं खोलने दिया जाएगा।’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023