रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा मरीज़ मिले, 8 की हुई मृत्यु – जानिए पूरे आंकड़े यहां

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। आज भी प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज़ रायपुर से ही मिले है। आज यहां 246 मरीजों की पहचान हुई है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज रविवार रात मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि प्रदेश में आज कुल नए 576 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। इसके अलावा आज एक दिन में ही 8 संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है।

ये है जिलेवार आंकड़ा

जिला रायपुर से 246, दुर्ग से 98, राजनांदगांव से 51 बिलासपुर से 42, बालोद से 36 , रायगढ़ से 36, सरगुजा से 16, जशपुर से 11, महासमुंद से 8 ,कबीरधाम में 7, दंतेवाड़ा व सुकमा से 05, बलौदाबाजार से 03, कोरिया, नारायणपुर व बीजापुर से 02-02, बेमेतरा, गरियाबंद,कोरबा,सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है.

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 419658 (RTPCR -315910 + TrueNat – 31931 + Rapid Antigen Kit – 71817) सैम्पल जांच किया गया है,जिसमें 15471 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 10235 मरीजस्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 5095 मरीज सक्रिय हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023