रायपुर में बाजार शाम को 7 बजे तक ही खोलेंगे दुकानदार – व्यापारियों ने स्वतः लिया निर्णय

रायपुर: राज्य सरकार ने दुकानें रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हैं। पहले वो दुकानों का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन दो दिन में ही बैकफुट पर आ गए हैं। अंधेरा होने के बाद ग्राहक पहुुंच ही नहीं रहे हैं। ऐसे में कई व्यापारियों संगठनों ने सोमवार से शाम 7 बजे तक दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। यह निर्णय फिलहाल रायपुर और बिलासपुर के दुकान संचालकों ने लिया है।

रायपुर में मालवीय रोड व पंडरी कपड़ा मार्केट 8 बजे तक

एमजी रोड, सदरबाजार, गोलबाजार, शास्त्री बाजार, नायापारा, स्टेशन रोड, तात्यापारा समेत कई बाजारों की दुकानें सोमवार से शाम 7 बजे बंद हो जाएंगी। केवल मालवीय रोड और पंडरी कपड़ा बाजार ही खुले रहेंगे, वह भी केवल रात 8 बजे तक ही। सराफा बाजार भी 7 बजे बंद करने का फैसला ले लिया गया है। बंजारी चौक की दुकानें शाम 7.30 बजे बंद की जाएंगी।

बिलासपुर में अलग-अलग समय तय

बाजारों और दुकानों के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है। गोल बाजार, राजीव प्लाजा, श्री राम मार्केट, शनिचरी बाजार शाम 7 बजे तक, व्यापार विहार, भगत कंवर मार्केट, जय स्तंभ मार्केट, सराफा शाम 6 बजे तक खुलेंगे। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा ने बताया कि निर्णय नहीं मानने पर पहली बार 5 हजार और दूसरी बार 10 हजार अर्थ दंड लगाया जाएगा। रविवार को दुकानें बंद रहेंगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023