लॉक डाउन में आंशिक छूट से बाज़ारों में बढ़ी रौनक : राजधानी में कुछ दुकानें खुली, व्यापारियों ने निर्णय का किया स्वागत

रायपुर: कल प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में आंशिक छूट देने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद आज से राजधानी में कुछ दुकानें खुली दिखी है. व्यापर धीरे धीरे गति पकड़ेगा। मालवीय रोड, स्टेशन रोड समेत शहर के मुख्य बाज़ारों में दुकाने खोली गई है. बाज़ार के खुलते ही मुख्या सड़कों पर रौनक दिखी है. जिन व्यवसाय को आज से छूट मिली है जैसे कृषि उपकरण, कूलर, इलेक्ट्रिकल और ऑटो पार्ट्स आदि की दुकानें खोली गई है.

इस सम्बन्ध में व्यापारियों का कहना है की सरकार ने जो आंशिक छूट दी है उसका स्वागत है. लोग अपनी स्वेक्षा से लॉक डाउन का पालन कर रहें है. कोई भी भीड़ भाड़ की स्तिथि निर्मित नहीं होने दिया जा रहा है. सभी अपने स्वस्थ्य की चिंता है.

बता दें की कल प्रशासन ने कुछ छूट का एलान किया था जिसके तहत निर्धारित समय में कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023