वन विभाग की लापरवाही के चलते हथनी ने दम तोड़ दिया – DFO सस्पेंड, CCF को नोटिस जारी

रायपुर : कोरबा के कटघोरा वन मंडल में वन विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को एक मादा हाथी ने दम तोड़ दिया. दरअसल दलदल में फंसी हथनी को 50 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका. हथनी को ना तो इलाज मुहैय्या हुआ और ना ही खाना. पूरा रेस्क्यू सिर्फ एक खाना पूर्ति था. क्रेन के साथ सीनियर अफसर मौके पर नहीं पहुंचे और आखिर में हथनी ने दलदल में ही दम तोड़ दिया.

मौत के बाद से विभाग में हड़कंप मच गया और अब इस मामले में वन विभाग ने DFO डीडी संत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का निर्देश जारी हुआ है. इस मामले में सीसीएफ IFS पीके केशर को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. नोटिस में कहा गया है की CCF मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही रेस्क्यू में कोई योगदान दिया. नोटिस जारी कर विभाग ने 7 दिन के भीतर जवाब तलब किया है. साथ ही डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी की चेतावनी भी दी गयी है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023