व्यापारियों को परेशान कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार : व्यापारियों ने किया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार

रायपुर: आज रायपुर शहर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल, कैट के पदाधिकारीगण, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारीगण एवं राडा के पदाधिकारीगण ने एक जुट होकर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख जी से मुलाकात की और उन्हें अतिरिक्त प्रभार की बधाई दी । साथ ही साथ सभी व्यापारियों को परेशान कर ब्लैकमेल कर रहे नवीन दुबे उर्फ नवीन्द्र दुबे नामक व्यक्ति की तत्परतापूर्वक की गई गिरफतारी की कार्यवाही के लिए भी आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि विगत कुछ माह से शहर एवं आसपास के व्यापारियों द्वारा एैसी शिकायतें मिल रही थी कि नवीन दुबे उर्फ नवीन्द्र दुबे नामक एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय व्यापारियों के खिलाफ अर्नगल पोस्ट सोशल मिडीया में डालकर, दबाव बनाकर, जान से मारने की धमकी देकर, धन उगाही के उद्देश्य से लगातार परेशान किया जा रहा था और व्यापारियां की सामाजिक छबि बिगाडने का भी प्रयास किया जा रहा था। इसी से तंग आकर एक व्यापारी ने इस ब्लेकमेलर के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी थी, जिस पर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए ब्लैकमेलर की गिरफतारी की। व्यापारियों द्वारा यह भी मांग की गयी की उक्त ब्लैकमेलर के विरूद्ध जितने भी प्रकरण लंबित है, उन पर भी कार्यवाही की जावे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से मुलाकात में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मनीष राज सिंधानियां, फाडा के जनरल सेक्रेटरी एवं राड़ा के अध्यक्ष, कन्हैया अग्रवाल समाज सेवी एवं काॅग्रेस नेता, दीपक बल्लेवार, पुस्तक संघ के अध्यक्ष एवं चैम्बर उपाध्यक्ष, भरत बजाज, चैम्बर उपाध्यक्ष, शंशाक शाह, राडा सदस्य एवं नेशनल गैरेज के संचालक, रविन्दर भसीन, राड़ा सदस्य एवं भसीन मोटर्स के संचालक, विक्रम सिंह देव, चेयरमेन प्लायवुड एसोसियेशन एवं कैट के कार्यकारी अध्यक्ष, कैलाश खेमानी, राड़ा सदस्य एवं कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरिन्दर सिंह, अध्यक्ष गुरूनानक चैक व्यापारी संघ, जय नानवानी, अध्यक्ष रवि भवन व्यापारी संघ, टी. निवासन रेडडी, अध्यक्ष श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता संघ डुमरतराई, विजय चौधरी, अध्यक्ष श्री बालाजी थोक फल विक्रेता संघ, निलेश मुंधड़ा आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023