शुरुआती बारिश से पूरा छत्तीसगढ़ हुआ लबालब : पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार अच्छा मानसून दर्ज़ होने की संभावना है। मानसून के शुरुआती लक्षण अच्छे दिख है। छत्तीसगढ़ में पिछले 36 घंटो से लगातार अच्छी बारिश हुई है। पूरा छत्तीसगढ़ लबालब हो चूका है। मानसून की झड़ी से उमस काफी घट गई है। हालांकि बारिश थमने के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई।

राजधानी रायपुर में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज़

मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में ही 13 सेंटीमीटर बारिश हुई है। बागबाहरा में सर्वाधिक 21 सेंटीमीटर और पाटन में 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लभांडी व तिल्दा में 12, सिमगा में 11, अंबागढ़ चौकी, डौंडी में 10, मरवाही, बालोद, अभनपुर में 9, चारामा, कांकेर, बेरला, केशकाल, आरंग, मुंगेली में 8, भानुप्रतापपुर, लोरमी, धमधा, पथरिया, ओड़गी, डौंडीलोहारा, वाड्रफनगर में 7, दुर्ग, भाटापारा, छुरिया, थामखम्हरिया, तखतपुर में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

अधिकतम तापमान रायपुर में 27.2, माना में 28, बिलासपुर में 28.2, पेण्ड्रारोड में 29.6, अंबिकापुर में 26.9, जगदलपुर में 31.2, दुर्ग में 27.4 और राजनांदगांव में 28 डिग्री सेल्सियस था। रात का तापमान न्यूनतम रायपुर में 22.5, माना में 23, बिलासपुर में 25.6, पेण्ड्रारोड में 21.6, अंबिकापुर में 23.8, जगदलपुर में 23.5, जुर्ग में 21.4 और राजनांदगांव में 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

नदियां, जलाशय लबालब

मानसून के इस सीजन में शुरुवाती बारिश में ही लगातार करीब 36 घंटे तक बारिश हुई है। इससे नदियां, जलाशय लबालब हो गए हैं। सड़कों पर अभी भी पानी भरा हुआ है। मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023