शेयर बाजार सरकार के राहत पैकेज की उम्मीद में 1600 अंक उछला, निफ्टी 8200 के पार

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन थोड़ी राहत लेकर आया है और इस समय सेंसेक्स और निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है और शेयर बाजार को ये उम्मीद लगी हुई है कि सरकार किसी राहत पैकेज का एलान कर सकती है.

इस उम्मीद के चलते ही शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 1600 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और ये 6 फीसदी चढ़ गया है. इस तेजी के साथ 28250 से ऊपर के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर बाजार का हाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1355.25 अंक यानी 5.87 फीसदी की उछाल के साथ 28,029.28 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 435.35 अंक यानी 5.58 फीसदी की उछाल के बाद 8236.40 पर कारोबार दिखा रहा है.

दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोपहर 3 बजे केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और इसमें केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सरकार के कदमों का एलान करेंगे. माना जा रहा है कि सरकार कुछ सेक्टर्स के लिए अच्छे कोष का एलान कर सकती है और इसमें एविएशन सेक्टर भी शामिल होगा. लिहाजा एविएशन शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.

बैंक निफ्टी में शानदार तेजी

आज की ट्रेडिंग में बैंक निफ्टी में शानदार उछाल देखा गया और इसमें 1100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है.

इंटरग्लोब एविएशन में 9 फीसदी का उछाल

स्टिमुलस पैकेज की उम्मीद में ये शेयर 9 फीसदी की उछाल दिखा रहा है और इसके अलावा स्पाइसजेट के शेयर में भी बढ़िया तेजी आई है. माना जा रहा है कि एटीएफ पर देने वाले टैक्स से एयरलाइन कंपनियों को राहत दी जा सकती है. इस आशा से शेयर बाजार तेजी से ऊपर चढ़ रहा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023