सावधान : राजधानी में लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो होगी गाड़ी जब्त ; अब तक हुई 350 से ज्यादा वाहनों की जब्ती की कार्रवाई

रायपुर: लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस अब सख्त हो गई है.भीड़ लगाने वालों वाहनों की सीधे जब्ती की कार्रवाई कर रही है. राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने अब लोगो के वाहन ज़ब्त करना शुरू कर दिया है. पुलिस बाइक में डबल सवारी और कार में ट्रिपल सवारी चलने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए वाहनों को जब्त कर रही है. इसके साथ ही भीड़ बढ़ने की वजह से कई इलाकों के रूट को डायवर्ट किया गया है.

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर आउटर कार्डन और इनर कार्डन में चेकिंग लगाई है. आउटर में दूसरे जिले की गाड़ियां आ रही है उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. आज शहर में भीड़ के कारण 350 से ज्यादा वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गई है

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023