सुरक्षित रहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी – गफ्फू मेंमन

फारुक मेमन

गरियाबंद: नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के निर्देशन में गरियाबंद के सब्जी बाजार तथा अन्य दुकानों के सामने बनाए जा रहे यह गोल घेरे सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए तैयार किए गए हैं ताकि जरूरतमंद लोग सुरक्षित तरीके से दूसरों से दूर रहकर सब्जी बाजार में सब्जी खरीद सकें

गरियाबंद को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने और जरूरी उपयोगी सामान उपलब्ध कराने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का फैसला लेते हुए सब्जी बाजार में भी लोगों को एक दूसरे से दूर रखने का निर्णय लिया गया है यही कारण है नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने बाजार में सब्जी दुकानों के आगे डेढ़ डेढ़ मीटर दूर घेरे करवाएं हैं ताकि लोग यह समझ सके कि उन्हें एक दूसरे से कितनी दूर रहना है इन घरों में खड़े होकर ही लोग सब्जी खरीद पाएंगे सब्जी व्यवसायियों को भी 2 दिन पहले मास्क उपलब्ध कराया गया था आज दोपहर को फिर से मास्क बांटा जाएगा नगरपालिका तथा जिला प्रशासन लोगों को एक दूसरे से दूर रखना चाहता है ताकि यदि किसी में सर्दी खांसी या संक्रामक बीमारी की आशंका हो भी तो वह अगले व्यक्ति तक ना पहुंचे

जिला प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आवश्यक वस्तुओं की कमी होने नहीं दी जाएगी और लोगों को चीजें सुरक्षित रूप से मिल सके इसका प्रयास किया जा रहा है दवाई किराना सब्जी दूध आदि सामान उपलब्ध है इन्हें अधिक मात्रा में खरीद कर स्टाक करने की कोई जरूरत नहीं है। नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सामान खरीदें बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा नहीं।

वही इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेंमन का कहना है कि इस संकट की घड़ी में शासन के बनाए जा रहे नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग आपकी सुरक्षा के लिए है नगरपालिका आपकी भलाई के लिए जरूरी कदम उठा रहा है नागरिक भी पूरी तरह सहयोग करें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023