15 साल की बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में एक पिता द्वारा अपनी 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि वहशी बाप घर में बच्ची को अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। लेकिन नाबालिग ने हिम्मत कर अपने पिता के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की मदद ली फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक बीएसयूपी कॉलोनी निवासी आरोपी पिता सुरेश यादव अपनी 15 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करता था। घर में पिता, बच्ची और दादा-दादी रहते थे। बच्ची की मां स्वर्गवास होने के बाद पिछले कई समय से पिता अपनी ही बेटी से दुष्कर्म कर रहा था।

शिकायत के बाद विधानसभा थाने में आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट, 376, 506 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

खबर को शेयर करें