RAIPUR | ब्लैक फंगस से अब तक प्रदेश में 17 मौतें, इस अस्पताल में भर्ती हैं सबसे ज्यादा मरीज

रायपुर: कोरोना के कहर के बाद ब्लैक फंगस का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस से 17 मौत हो गयी है। शनिवार को बलरामपुर में एक और व्यक्ति ने ब्लैक फंगस के कारण दम तोड़ दिया। प्रदेश में 162 लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हैं।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने 16 मरीजों के मौत की पुष्टि की थी। रायपुर के एम्स में सर्वाधिक 126 मरीज ब्लैक फंगस के कारण भर्ती हैं। शनिवार को बलरामपुर के कुमारू यादव की मृत्यु हुई। 20 मई को ब्लैक फंगस के कारण उसे एम्स में भर्ती कराया गया था और 29 मई को उसने दम तोड़ दिया।

इसके पहले बिलासपुर में भी ब्लैक फंगस के कारण एक की मृत्यु हो चुकी है। शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक की मौत हुई थी। मरीज युवक में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे थे, उसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और एम्स में भर्ती कराने की तैयारी चल रही थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023