COVID UPDATE | प्रदेश में कुल 2491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आज कुल 6 मरीजों की हुई मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज गुरूवार को प्रदेश में कुल 2491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 170130 हो गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 352 मरीज अस्पताल से एवं 2370 मरीज होम आईसोलेशन से, कुल 2722 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 143212 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 25238 सक्रिय मरीज हैं. आज कुल 6 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1680 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.

जिलेवार आंकड़ों का देखें तो बिलासपुर में सबसे ज्यादा 274 मरीज मिले हैं, तो वही रायपुर में 240, रायगढ में 239 नये मरीज मिले हैं. वहीं कोरबा में 208 नये केस आये हैं. दुर्ग में 122, राजनांदगांव में 97, बालोद में 98, बेमेतरा में 37, कबीरधाम में 46, धमतरी में 88, बलौदाबाजार में 83, महासमुंद में 81, गरियाबंद में 36, मुंगेली में 61, सरगुजा में 47, कोरिया में 48, सूरजपुर में 41, बलरामपुर में 48, जशपुर में 20, बस्तर में 93, कोंडगांव में 57, दंतेवाड़ा में 102, सुकमा में 54, कांकेर में 68, नारायणपुर में 18, बीजापुर में 36 नये मरीज मिले हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023