RAIPUR | गांधी की विचारधाराओं से रूबरू होने प्रदेशाध्यक्ष सहित 25 पदाधिकारी वर्धा हुए रवाना, अध्यक्ष ने कहा- हम उस विचारधारा को मात देना चाहते हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी गांधी की विचारधारााओं को समझने के लिए आज वर्धा के लिए रवाना हुए। अगले 3 दिनों तक सभी वर्धा के सेवाग्राम में प्रशिक्षण लेंगे और 14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा समेत 25 से ज्यादा पदाधिकारी रवाना हुए।

इस दौर के बारे में जानकारी देते हुए मोहन मरकाम ने हा कि यह प्रशिक्षण महात्मा गांधी की विचारधारा को समझने और समझाने के लिए किया जा रहा है। हम उस विचारधारा को मात देना चाहते हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं। हमारी विचारधारा देश को जोड़ने की और उसी विचारधारा को हम सभी सूक्ष्मता से अध्ययन करेंगे

मोहन मरकाम ने कहा कि आरएसएस और भाजपा को देश को तोड़ रही है। ऐसे में जरूरत है कि गांधीवादी विचाराधारा को दुबारा देश में लाया जाए। वर्धा में प्रशिक्षण के बाद छत्तीसगढ़ में भी ब्लॉक अध्यक्षों बूथ के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023