DANTEWADA | लोन वर्राटू के तहत 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 5 इनामी नक्सली भी शामिल, एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा- हथियार छोडें और सरकारी योजना का फायदा लें

दंतेवाड़ा: राज्य के 20 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें 5 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। सभी नक्सली बारसूर थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया।

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा पुलिस लोन वर्राटू अभियान चला रही है, जिसके तहत बीते 5 महीनों में ही 177 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है। आज समर्पण किए नक्सली इंद्रावती नदी के दूसरी तरफ गांवों में रहते हैं। अंदरूनी इलाकों में यह काफी सक्रिय हैं। एसपी अभिषेक पल्लप ने बताया कि हमने 1600 नक्सलियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें कई लोगों ने अभी तक सरेंडर कर दिया है।

श्री पल्लव ने कहा कि बेड़मा, गुफा, हांदावाड़ा गांव के नक्सलियों ने अब सरेंडर शुरू कर दिया है। मैं बड़े इनामी नक्सलियों से भी कहता हूं कि हथियारों के साथ सरेंडर करें और सरकारी योजना का फायदा लें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023