POISONOUS LIQUOR | जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों निलंबित

बुलंदशहर: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 15 से अधिक लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी में हुई है। जिन 15 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों पर आरोप लगाया है कि उनकी सांठगांठ से ही जहरीली शराब बेची जा रही थी। शराब माफिया कुलदीप घटना के बाद से ही फरार है।

डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि 15 लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए कोशिश की जा रही है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023