Bijapur | 60 फीट उंचे हाईटेंशन टावर से व्यक्ति ने लगाई छलांग, तार में फंसकर हुई मौत, 12 घंटे बीतने के बाद भी नहीं उतार पाए लाश

बीजापुर: मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति ने हाई टेंशन टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली। पर छलांग लगाने के दौरान वह हाईटेंशन तार में फंस गया। जिसकी वजह से 12 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका शव नीचे नहीं उतारा जा सका है और शव तार में ही लटका हुआ है। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार चावड़ा में रहने वाले देवानंद उइके नैमेड अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। अचानक शाम को 6 बजे वह घर के पास बने हाईटेंशन टावर में चढ़ गए और 60 फीट उपर टावर से छलांग लगा दी। पर हाईटेंशन तार में उलझने से करंट लग गया और तुरंत उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद से ही उसका शव वहां पर लटका हुआ है।

पुलिस को सूचना जैसी ही मिली वह मौके पर पहुंच गयी। युवक की पहचान होने के बाद बिजली विभाग को सूचना दी गयी जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी शव को नीचे उतारने में लगे हुए हैं। परिजनों ने बताया है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी, फिलहाल शव उतारने के बाद मामले की आगे जांच होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023