62 किलो गांजे के साथ छुरा में तस्कर गिरफ्तार

20 दिन में चौथी बड़ी कार्यवाही

गरियाबन्दगरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर लगातार जिला के सभी थानों को निर्देशित किया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिए इसी कड़ी में गरियाबंद जिला के सभी थाना प्रभारी अपने मुखबिर के जाल को बढ़ाते हुए लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते जा रहे हैं हालांकि इसमें सफलता छुरा पुलिस को ही मिल रही है जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि छुरा पुलिस सबसे अधिक सक्रिय होकर कार्य कर रही है जबकि स्थिति यह है कि अब तक उड़ीसा से देवभोग होते ही गांजा अधिक पकड़े जाते रहे हैं लेकिन बीते कुछ समय से देवभोग पुलिस को वह सफलता नहीं मिल पा रही है जिसकी पुलिस अधिकारी उनसे आशा करते हैं

नशे के सौदागरों पर गरियाबंद पुलिस का कहर जारी है आज फिर पुलिस को ₹625000 के 62 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ने में सफलता मिली है इस बार फिर छुरा के रास्ते कार के माध्यम से गांजा राजधानी रायपुर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था मगर जिला पुलिस की सक्रियता और मुखबिर ओके जाल के चलते तस्कर अपनी लग्जरी कार में गांजा ले जाते पकड़ा गया जिसे जप्त कर लिया गया है यह पूरी कार्यवाही छुरा पुलिस ने की है, पुलिस को यह सफलता दादर गांव पुराना गांव में मिली।

राजधानी रायपुर में नशे के शौकीन बीते कुछ समय से गांजे के लिए काफी परेशान है रायपुर में गांजा पहुंचना कम हो गया है वजह गरियाबंद पुलिस है, बीते कुछ समय से लगातार कार्यवाही करते हुए गांजे की खेप पकड़ने में गरियाबंद पुलिस जुटी हुई है एसपी भोजराम पटेल एवं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मुंखबीरों को इसके लिए काफी अधिक सक्रिय कर दिया गया है उड़ीसा से गांजे के तस्कर के निकलते ही गरियाबंद पुलिस को सूचना मिल जाती है और सीमा में प्रवेश करते हैं घेराबंदी कर पकड़ने की कार्यवाही की जाती है इसी माह में तीन बड़ी कार्यवाही या हो चुकी थी।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुनः बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है उड़ीसा से गांजा लेकर राजधानी रायपुर जा रहा है एक तस्कर को लग्जरी बलेनो कार रोक कर तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से 62 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया तस्कर ने गांजे को कार में छिपाकर रखा था जिसके चलते पुलिस को काफी सघन तलाशी लेनी पड़ी, तस्कर रायपुर का बताया जा रहा, तस्कर के पकड़े जाने के बाद छुरा पुलिस उस पर मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है

वही खास बात यह है कि बीते 20 दिन में है यह चौथी बड़ी कार्यवाही है इसके पहले तीन बार और जिले में गांजे की खेप पकड़ा चुकी है लगातार कार्यवाही से तस्करों के हौसले अब पस्त होने लगे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023