65 वीं बटालियन ने करौना से लड़ने के लिए किट बाटे

जिला अस्पताल प्रांगण में बांटे गए किट

जिला के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे

गरियाबंद। जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं
रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाते हुए आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंट लाइन में आकर अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल के प्रांगण में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सीआरपीएफ की 65 वीं बटालियन ने स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य जनों को सुरक्षा कीट के रूप में विभिन्न समान प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया

इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं वाहिनी ने प्रकाश डी, पुलिस
महानिरीक्षक के0रि0पु0 बल रायपुर एवं सुब्रत कुमार मिश्र, उप
महानिरीक्षक रेंज रायपुर के दिशा-निर्देशन में गरियाबंद जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के बचाव में लगे कोरोना वारियर्स के मनोबल बढ़ाने के लिए और आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देवेंद्र नाथ यादव, कमांडेंट 65वीं बटालियन, पुलिस
अधीक्षक भोजराम पटेल, सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न, एएसपी सुखनन्दन राठौर, एसडीएम जे.आर. चौरसिया, तहसीलदार राकेश साहू की उपस्थिति में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं वाहिनी के कार्मिकों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला अस्पताल को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन, स्पेयर मशीन इत्यादि सामान प्रदान किया गया और सभी कार्मिकों द्वारा जिला अस्पताल परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया गया। जवानों द्वारा चलाये गए सेनेटाईजेसन अभियान में प्रभाकर उपाध्याय, संतोष सिंह चौहान, अंकित कुमार एवं 65वीं वाहिनी के अधिकारी एवं जवानों द्वारा जिले के कोरोना वारियर्स का उत्साह वधँन किया गया। देवेंद्र नाथ यादव, कमांडेंट 65वीं न ने बताया कि सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मनोबल बढ़ाने के लिए और आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढाने कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इन्हीं उद्देश्यों को लेकर जिला अस्पताल में 65वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इसमें डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों सहित गरीब जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, हैंड सेनेटाइजर, साबुन सहित इत्यादि सामान वितरित किया गया, जिसे कि सार्वजनिक स्थानों में उपयोग किया जा सकें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023