RAIPUR | 9 व 11वीं की परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में अब नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएगी। इससे पहले सीबीएसई ने भी स्कूलों में परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया था। ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में डीईओ ने सभी प्राचार्यों को पत्र भेज दिया है।

पत्र में इस बात का जिक्र है कि परीक्षा की तारीख स्कूल प्रबंधन अपनी सहूलियत के अनुसार तय कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह निर्णय अभी केवल रायपुर के लिए लिया गया है। कोरोना के हालत को देखते हुए बाकी जिलों के लिए शिक्षा विभाग निर्णय लेगा। ऑनलाइन परीक्षा कराने में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अभी भी कई पालकों के पास स्मार्टफोन नहीं है। ऐसे में पर्चा भेजने और उसे मांगना चुनौती से कम नहीं होगा।

इस समस्या को देखते हुए डीईओ ने कहा है कि-यदि किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है तो अभिभावक की सहमति से ऑफलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। जिनके पास स्मार्टफोन मौजूद है, उनके मोबाइल पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे और वे घर से जवाब लिखकर स्कूल में जमा करेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023