गैंगरेप के मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, फॉर्महाउस को जेसीबी से कर दिया ध्वस्त

इंदौर: इंदौर गैंगरेप के मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, प्रशासन ने आरोपी के फार्म हाउस को तोड़ने की कार्रवाई की है। मंगलिया इलाके में स्थित फॉर्महाउस को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है।

आज दोपहर फॉर्महाउस तोड़ने के लिए रिमूवल का अमला पहुंचा हुआ था। बता दें कि इसी फॉर्महाउस में रायपुर की पीड़िता के साथ आरोपी ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देता था। प्रशासन ने बताया कि जांच में पाया गया है कि बिल्डर ने यहा फॉर्महाउस अवैध तरीके से बिना अनुमति के बनाया था।

बता दें कि मामले में कार्रवाई करते हुए बिल्डर सहित 4 दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी विपिन भदौरिया को बेमेतरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था, पीड़िता की हत्या करने की नियत से आरोपी पहुंचे थे, बेमेतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि इसी फॉर्म हाउस में 1 महीने तक बंधक बनाकर युवती के साथ गैंगरेप किया जाता रहा है, मुख्य आरोपी राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य आरोपी फरार हो गए थे। आरोपी से युवती की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। पीड़िता युवती बेमेतरा की रहने वाली है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023