CRICKET | सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह भी चेन्नई सुपर किंग्स से हटे, इन वजहों से लिया फैसला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक झटका मिल गया है। सुरेश रैना के बाद टीम के एक खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है। हरभजन ने कहा है कि वो वो निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट में इस सीजन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

40 वर्षीय भज्जी ने बताया कि मैंने इस बारे में सीएसके मैनेजमेंट से बात की है। मैं आईपीएल में इस साल नहीं खेल सकता। निजी कारणों से मैंने इस साल आईपीएल छोड़ने का फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे।

आपको बता दें कि भज्जी टीम के साथ युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसा कहा जा रहा था कि वो बाद में टीम से जुड़ेंगे। वहीं सुरेश रैना टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन दो खिलाड़ी समेत 13 सीएसके सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया और दुबई से भारत वापस लौट गए।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023