BIJAPUR | पुलिस परिवार के साथ मारपीट के बाद आरक्षकों ने थाने में जमा किए हथियार, कहा- हम डयूटी ज्वाइन नहीं करेंगे

बीजापुर: रायपुर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पुलिस परिवारों के साथ हुई कथित मारपीट के बाद बीजापुर जिले के सहायक आरक्षकों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। रायपुर में पुलिस परिवारों से हुई मारपीट के बाद विरोध स्वरूप बीजापुर जिले के 21 थानों में पदस्थ सहायक आरक्षकों ने अपने अपने थानों में हथियार जमा करवाये है।

बीजापुर के लोहा डोंगरी पार्क में सहायक आरक्षकों द्वारा अपनी मांगों के सम्बंध में धरना दिया जा रहा था। एसपी कमललोचन कश्यप से बातचीत के बाद आरक्षक अपना धरना खत्म कर वापस लौट गए। पर आरक्षकों द्वारा कहा गया कि हम सिर्फ धरना स्थल से वापस जा रहे है न कि ड्यूटी जॉइन कर रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023