RAIPUR | बर्ड फ्लू को लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी, कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश किए जारी

रायपुर: बर्ड फ्लू से कई प्रदेश के पक्षियों की मौत की खबर सामने आ रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि अभी तक प्रदेश में एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन दूसरे प्रदेशों की स्थिति देखते हुए राज्य सरकार ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

इस बारे में कृषि और पशुपालन मंत्री रविन्द्र चैबे ने कहा है कि- हमने संयुक्त संचालक को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। पॉलेट्री फार्म और पक्षियों की मौत को लेकर वह सतत निगारी करेंगे। हालांकि प्रदेश के पाॅलेट्री फार्म में में बर्ड फ्लू का किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं मिला है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू कसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने तो इस मामले को लेकर आज आपात बैठक भी बुलायी थी। वहीं मंदसौर में चिकन और अंडा बिक्री पर रोक भी लगा दिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023