RAIPUR | मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की सैलेरी देंगे सभी IAS, सीके खेतान ने कहा- कोरोना की लड़ाई में हम सब साथ

रायपुर: कोरोना की यह दूसरी लहर प्रदेश में हाहाकार मचाए हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में औसतन 13000 मरीज और 125 मौत प्रतिदिन हो रही हैं। इस विपदा की घड़ी में कई मदद के हाथ भी बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपने एक दिन की सैलेरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है।

इस बाबत आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सी के खेतान ने टवीट कर कहा-

आपको बता दें कि कोरोना को हराने के लिए अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं। आईएएस सीके खेतान भी कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं जीएडी सेकरेट्री कमलप्रीत सिंह, राजेश कुमार राणा, बलौदाबाजार के कलेक्टर एसके जैन सहित 5 आईएएस कोरोना पाॅजीटिव हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023