AMBIKAPUR | कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा डाॅक्टर खुद हुआ संक्रमित, जिला अस्पताल की कैजुअल्टी बंद

अंबिकापुर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा डाॅक्टर खुद संक्रमित हो गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डाॅक्टर का उसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। यही नहीं जिला अस्पताल के कैजुअल्टी को बंद कर दिया गया ।

आपको बता दें कि अंबिकापुर में 14 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। केवल अंबिकापुर में ही अब तक 79 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। एम्स में एक कोरोना पेशेंट की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया ने बताया है कि अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में अब तक 274 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 220 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023