BHATAPARA | मौसम की बेरुखी का हुआ असर,स्टेशन पहुँचने से पहले ही कर्मभूमि एक्सप्रेस में लगी आग

भाटापारा : छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम का सिलसिला लगातार जारी है.जिसका असर गुरुवार को भाटापारा रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जब स्टेशन पहुँचने के कुछ देर पहले ही कर्मभूमि एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तूरंत ट्रेन रोकी और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिसके कुछ देर बाद ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

जानकार के मुताबिक भाठापारा के मौसम हुए आचानक बदलाव के कारण तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे और बारिश भी हुई.इसी दौरान जब कर्मभूमि एक्सप्रेस भाठापारा जिले के टेहका फाटक से गुजर रही थी, उसी वक्त ट्रेन में अचानक आग लग गयी.ट्रेन को रोककर इंजिनियर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया.हादसे में किसी भी प्रकार की जनधन की हानि नही हुई हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023