BIG BREAKING | राजधानी में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर कलेक्टर ने जारी की नयी एडवाइज़री, जानिये कब तक खुली रहेगी दुकाने

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेज संक्रमण के चलते अब कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू हो चूका है। सरगुजा और सूरजपुर के बाद अब रायपुर में कलेक्टर ने रात 9 बजे तक दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को हुई बैठक मुख्यमंत्री ने देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों को रात 9 बजे तक बंद करने का आदेश दिया था।

रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी समय निर्धारित के मुख्य बिंदु :-

  • सामान्य दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुली रहेगी।
  • रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही संचालित होंगे।
  • रेस्टोरेंट, होटल ढाबों से रात 11.30 बजे तक होम डिलेवरी और टेक अवे की सुविधा होगी।
  • पेट्रोल पंप व दवाई दुकान इस नियंत्रण से मुक्त होंगे।
  • दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा।
  • सभी दुकानों में मास्क रखना होगा।
  • बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जायेगा।

उपरोक्त आदेश का पालन नहीं करने पर दुकान को 15 दिनों के लिए सील कर दिया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023