Big News | छत्तीसगढ़ कांग्रेस ( CHHATTISGARH CONGRESS ) ने दो पूर्व विधायको को पार्टी से छह साल के लिए किया निष्कासित

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ( CHHATTISGARH CONGRESS )   ने दो पूर्व विधायको को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पूर्व विधायक विनय जायसवाल और बृहस्पत सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है. दोनों ही नेताओं ने चुनाव में हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे. पार्टी ने पूर्व  विधायकों के बयान पर कराण बताओ नोटिस जारी किया था.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी निष्कासन आदेश में कहा गया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजों के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से लगाये गये तथ्यहीन आरोप को निराधार व प्रस्तुत जबाव / स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार 14 दिसम्बर 2023 को पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (इंडियन नेशनल कांग्रेस) की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. वहीं नतीजों के बाद प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के उपर सार्वजनिक रूप से लगाये गये तथ्यहीन आरोप को निराधार और प्रस्तुत जबाव/स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होकर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को भी छह सालों के निष्कासित किया जाता है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023