BJP सांसदों की कार्यशाला कवर रहे पत्रकारों से PM MODI ने कहा- आज संडे को तो छुट्टी ले लेते

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसदों की कार्यशाला के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों के लिए सहानुभूति प्रकट करते नजर आए. दरअसल बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें सभी उपस्थिति अनिवार्य की गई है. आज रविवार को इसका दूसरा दिन है. पीएम आज इसमें हिस्सा लेने जब संसदीय पुस्तकालय पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों को देख कर उन्होंने कहा ‘आज संडे को तो छुट्टी ले लेते’. गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने किसी सांसद को छुट्टी नहीं दी है. सत्रहवीं लोकसभा का सत्र बढ़ा दिया गया है. 17 जून को शुरू हुआ यह सत्र पहले 26 जुलाई को खत्म होना था लेकिन अब सात अगस्त तक चलेगा. यह भी अटकले हैं कि इसे चौदह अगस्त तक बढ़ाया जा सकता है.  बीजेपी के सांसद अपने क्षेत्रों से पिछले डेढ़ महीने से दूर हैं. लेकिन मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें शनिवार और रविवार को होने वाली इस कार्यशाला में हर हालत में मौजूद रहने को कहा था.

ये भी पढ़ें :-  दिल्‍ली की कमान अब 'आतिशी' के हाथों में - होंगी तीसरी महिला मुख्यमंत्री
खबर को शेयर करें