Assembly Elections 2023 | भाजपा ( BJP ) ने की दो बागियों पर की कार्रवाई, 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित

जशपुर: भाजपा ( BJP ) ने पार्टी के खिलाफ बगावत करने वालों पर कार्रवाई की है. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव ( Chhattisgarh Assembly Elections 2023 ) लड़ने पर जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा और मंडल अध्यक्ष मनोरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में बीजेपी ( BJP ) प्रदेश कार्यालय से आदेश जारी हुआ है.

जारी आदेश के मुताबिक, प्रदीप दीवान जिला उपाध्यक्ष अजा मोर्चा और मनोज भगत मंडल अध्यक्ष मनोरा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान जशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी ( BJP ) की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023